भारतीय टीम के युवा प्लेयर्स को लेकर इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा प्लेयर्स को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंडियन यंगस्टर्स की काफी तारीफ की है और कहा है कि भारत के पास युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की मशीन है।

भारतीय टीम को देखें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही जिस भी युवा प्लेयर को मौका मिला है उसने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया टूर पर टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने डेब्यू में बेहतरीन खेल दिखाया। अब वनडे सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने ही अपने डेब्यू में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

इंजमाम उल हक ने कहा कि भारत ने एक मशीन लगाई है जिससे वो हर फॉर्मेट के लिए युवा प्लेयर्स तैयार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा,

मेरे हिसाब से भारत ने एक मशीन लगाई है और उससे वो लगातार ने प्लेयर्स निकाल रहे हैं। पहले वनडे में भी दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इससे सीनियर प्लेयर्स को एक संदेश जाता है कि अगर आपको टीम में बने रहना है तो फिर अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।

इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया

इंजमाम उल हक के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही देख रहे हैं भारतीय टीम जिस भी यंगस्टर्स को मौका देती है वो मैच विनिंग परफॉर्मेंस देते हैं। ये सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही मैं देख रहा हूं कि हर मैच या फॉर्मेट में कोई ना कोई युवा प्लेयर शानदार प्रदर्शन करता है। सीनियर खिलाड़ियों का अपना रोल होता है लेकिन जब जूनियर्स इस तरह का प्रदर्शन करें तो इससे काफी कुछ पता चलता है। यंगस्टर्स की वजह से ही पिछले छह महीने में भारत का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है।

ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में उनकी जगह ले सकते है

Quick Links