पाकिस्तान दौरे से न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए आईसीसी पर निशाना साधा है।
न्यूजीलैंड की टीम आईपीएल के दौरान पाकिस्तान टूर पर जाएगी। इस दौरे पर न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए अभी से टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि आईपीएल की वजह से न्यूजीलैंड के कई स्टार प्लेयर इस टूर का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम जैसे खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल की वजह से पाकिस्तान टूर पर नहीं जाएंगे।
पाकिस्तान को मेन प्लेयर्स के खिलाफ खेलने को नहीं मिल रहा है - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने कहा कि मॉर्डन-डे के क्रिकेटर फ्रेंचाइज क्रिकेट को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट का स्टैंडर्ड काफी नीचे जा रहा है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जहां भी पाकिस्तान टीम जा रही है उन्हें मेन प्लेयर्स के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जब हम अप्रैल में साउथ अफ्रीका टूर पर गए थे तब उन्होंने अपने खिलाड़ी आईपीएल के लिए भेज दिए थे। अब न्यूजीलैंड के आठ खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान टूर से अपना नाम वापस ले लिया है। यहां तक कि हाल ही में इंग्लैंड टूर पर भी पूरी इंग्लिश टीम को कोरोना वायरस की वजह बदलना पड़ा था।
मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान टीम को बेहतर प्रैक्टिस नहीं मिल पा रही है क्योंकि उन्हें मेन प्लेयर्स के खिलाफ खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में आईसीसी क्या कर रही है ? वे क्या मैसेज देना चाहते हैं। खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की बजाय प्राइवेट लीग्स को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इससे इंटरनेशनल क्रिकेट का अपमान होगा। अगर आप देखें तो ये सबकुछ केवल पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है।"
पाकिस्तान टूर के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम इस प्रकार है
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, एजाज पटेल, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।