पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने वेस्टइंडीज (West Indies cricket team) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की और कहा कि इस कैरेबियाई टीम को उन्हें आसानी से हराना चाहिए था।
वेस्टइंडीज ने जमैका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने 168 रन का लक्ष्य 56.5 ओवर में हासिल करके यादगार जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बनाई।
पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले कमजोर थी - इंजमाम उल हक
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान टीम की हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
हार और जीत खेल का हिस्सा होती है लेकिन मैं इस बात से काफी निराश हूं कि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज की इस टीम से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज की इस टीम को आसानी से हरा देना चाहिए था। पाकिस्तानी खिलाड़ी वेस्टइंडीज से ज्यादा बेहतर प्लेयर थे। ये वेस्टइंडीज की टीम काफी साधारण है। पाकिस्तान को ये मैच काफी बड़े अंतर से जीतना चाहिए था।
इंजमाम उल हक ने आगे कहा कि पहले के मुकाबले अब कैरेबियाई टीम में उतने बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा,
जब मैं 1990 और 2000 के शुरूआत में वेस्टइंडीज में खेलता था तो उस वक्त बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के डर से नींद नहीं आती थी। वेस्टइंडीज में लंबे कद के तेज गेंदबाज होते थे और हर एक गेंदबाज की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे होती थी। अब जब मैं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को देखता हूं तो कोई 121 की स्पीड से डाल रहा है, किसी की स्पीड 126 है तो कोई 133 की स्पीड से बॉलिंग कर रहा है।
इंजमाम उल हक के मुताबिक पाकिस्तान ने काफी डिफेंसिव खेल दिखाया और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह का अटैक पाकिस्तान के पास है उन्हें आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए था।