इंजमाम-उल-हक ने खुलकर किया बाबर आजम का समर्थन, कहा - "उनके बल्ले ने आलोचकों को दिया करारा जवाब"

इंजमाम-उल-हक और बाबर आजम - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज - क्रिकेट पाकिस्तान)
इंजमाम-उल-हक और बाबर आजम - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज - क्रिकेट पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। 2022 में पाकिस्तान की टीम अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है और हाल ही में उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड (England) के हाथों क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट की इस बुरी कंडीशन का जिम्मेदार कप्तान बाबर आजम को ठहराया जा रहा है और उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। इतनी कड़ी आलोचनाओं के दौर में बाबर को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक का समर्थन मिला है।

इंजमाम ने बाबर को लेकर कहा,

"उस पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है, वह अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दे रहा है। कप्तानी एक कठिन चीज है, और आप इसे समय के साथ सीखते हैं। बाबर भी इस वक्त सीखने वाले दौर से गुजर रहा है। उसे इस समय हमारे समर्थन की जरूरत है। कप्तान का आत्मविश्वास जितना ज्यादा होगा वो उतने ही अच्छे फैसले ले पाएगा। मुझे नहीं लगता कि हमें कप्तान बदलना चाहिए।"

इंज़माम ने कोचिंग स्टाफ का भी किया समर्थन

इंजमाम ने बाबर के अलावा अपने पुराने साथी और पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच सकलैन मुश्ताक और बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ़ का भी समर्थन किया।

इंजमाम ने कहा,

"टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ ने अच्छा काम किया है।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से अपने घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भी एक मैच तक नहीं जीत पाई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई और दोनों ही मैच ड्रॉ हो गए। पाकिस्तान इस सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। हालाँकि, मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने की रेस से बाहर हो गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment