Hindi Cricket News: इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तानी टीम के प्रमुख चयनकर्ता पद से दिया इस्तीफा

इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ समय पहले ही दे दिया है। बताते चलें कि इंजमाम को अप्रैल 2016 में इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी और उनका कार्यकाल 31 जुलाई 2019 को समाप्त होना था, लेकिन इंजमाम ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया है।

इंजमाम के कार्यकाल के दौरान ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इंजमाम-उल-हक का इस पद पर रहते हुए अंतिम प्रोजेक्ट विश्व कप 2019 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का चयन करना था, जिसकी कमान सरफराज अहमद को दी गई थी, लेकिन वह पाकिस्तानी टीम को विश्व कप जिताने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2019: उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI

इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इंजमाम ने कहा है कि तीन साल के लंबे कार्यकाल के बाद उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा देने का सही समय है।

उन्होंने कहा कि सितंबर में शुरू होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, साल 2020 में होने वाला टी20 विश्वकप और 2023 में होने वाला आसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले इस्तीफा देने का समय सही है, जिससे जो भी इस पद का पदभार ग्रहण करेगा, वह अपने नए विचारों और योजनाओं से पाकिस्तानी टीम को सफलता दिला सके।

गौरतलब हो कि इंजमाम के कार्यकाल के दौरान ही पाकिस्तानी टीम में शामिल फखर जमान, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान शिनवारी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की, जबकि बाबर आजम जैसा बेहतरीन बल्लेबाज इस टीम को मिला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links