#) कोलकाता नाइट राइडर्स (सौरव गांगुली)
Ad

आईपीएल 2008 में सौरव गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह हराया था। हालांकि टीम इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और 14 मैचों में 6 मैच ही जीत पाए और 7 में उन्हें हार मिली। 13 अंकों के साथ वो छठे स्थान पर रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली को पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था, लेकिन 2010 में फिर से टीम की कप्तानी दी गई। इस समय सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रेसिडेंट हैं। आईपीएल में दादा केकेआर के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेले हैं।
Edited by Mayank Mehta