#4 प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा ने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2009 में भी डेक्कन चार्जर्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और उस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 6.50 के इकॉनमी रेट से कुल 18 विकेट चटकाए थे। इसके साथ वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। आपको बता दें कि प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल 2010 के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उस सीजन की पर्पल कैप जीती थी।
#3 लसिथ मलिंगा
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे लसिथ मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लसिथ मलिंगा ने मुंबई को चारों आईपीएल खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई है और साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही आईपीएल 2009 में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 13 मैचों में 6.30 के इकॉनमी रेट से कुल 18 विकेट लिए थे।