आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

अपने जोड़ीदार पार्थिव पटेल के साथ लेंडल सिमंस
अपने जोड़ीदार पार्थिव पटेल के साथ लेंडल सिमंस

#2 लेंडल सिमंस

लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस

आईपीएल 2015 के दौरान चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे लेंडल सिमंस ने आईपीएल 2015 में शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीजन में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सिमंस ने उस सीजन में 13 मैचों में 122 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 540 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 21 छक्के और 56 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 6 बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए थे। वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर। जिन्होंने आईपीएल 2015 में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 562 रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वॉर्नर ने उस सीजन में 7 अर्धशतक की मदद से अपने यह रन पूरे किए थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 21 छक्के और 65 चौके भी लगाए थे। उस सीजन में वॉर्नर ने 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

Quick Links