बेंगलुरु में खेले गए आज वर्षा से प्रभावित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब को डकवर्थ-लुईस की मदद से 82 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत बैंगलोर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है और अब उन्हें प्ले-ऑफ में पहुँचने के लिए सिर्फ आखिरी मैच में जीत की जरूरत है। किंग्स XI पंजाब की ये 13 मैचों में नौवीं हार है और ये सीजन उनके लिए बहुत ही खराब रहा। बारिश के कारण आज के मुकाबले को 15 ओवर का कर दिया गया था और टॉस जीतकर मुरली विजय ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लेकिन उनका ये फैसला बहुत ही ज्यादा गलत साबित हुआ और बैंगलोर के लिए विराट कोहली और क्रिस गेल ने पहले विकेट के लिए 66 गेंदों में 147 रन जोड़ डाले। गेल ने 32 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 73 रन बनाये। हालांकि इसके बाद एबी डीविलियर्स खाता खोले बिना आउट हो गए लेकिन कोहली थे कि रुकने का नाम ही नही ले रहे थे। उन्होंने 47 गेंदों में अपना इस सीजन का चौथा शतक पूरा किया और टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। कोहली 113 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए जो पंजाब के लिए सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। बाकी सभी गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ऊपर की रही और बैंगलोर ने 15 ओवरों में 211/3 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में तेज़ बल्लेबाजी के चक्कर में मुरली विजय, श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला और रिद्धिमान साहा भी ज्यादा योगदान नही दे सके। डेविड मिलर एक बार फिर फ्लॉप रहे और पंजाब का स्कोर 54/4 हो गया। अक्षर पटेल और गुरकीरत मान ने 23 रन जोड़े लेकिन उसके बाद वॉटसन ने दो और युज्वेंद्र चहल के चार विकेट की बदौलत किंग्स XI पंजाब का स्कोर 13वें ओवर में 105/9 हो गया। 14 ओवर में पंजाब का स्कोर 120/9 था और तभी बारिश आ गई। इसके बाद बैंगलोर को डकवर्थ-लुईस की मदद से विजेता घोषित किया गया और उन्होंने 82 रनों से मैच जीत लिया। विराट कोहली को उनके लाजवाब शतक के लिए एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 211/3 (कोहली 113, गेल 73) किंग्स XI पंजाब: 120/9 (चहल 4/25, वॉटसन 2/7)