भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं को युवा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर खास ध्यान देने को कहा है। कुलदीप हाल ही मे चुनी गई ज़िम्बाब्वे टूर की टीम मे जगह बनाने से चूक गए, जहां काफी नए लड़कों को टीम में मौका मिला है। पीटीआई से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, कुलदीप के पास बहुत टैलंट है और साथ ही में वो मैच को अपने दम पर जिताने की काबिलियत भी रखते है। गावस्कर ने आगे कहा,"इस लड़के ने मुझे काफी प्रभावित किया। भारतीय चयनकर्तओं को इसके साथ थोड़ा धैर्य रखना होगा, इसके प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है, यह भारत को फ्युचर मे काफी मैच जिता सकता है।" 66 वर्षीय पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की पहले क्वालिफायर के दौरान हुई अंपायर से बहस को नज़र अंदाज़ करने को कहा। यह बात गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर की हें, जब आरसीबी के बल्लेबाज़ स्टुअर्ट बिन्नी को अंपायर ने गलत आउट दे दिया था, उसके बाद कोहली का गुस्सा रिजर्व अंपायर पर उतरा था। गावस्कर ने कहा,"मुझे लगता है विराट सिर्फ अंपायर से उस फैसले के बारे मे पूछने गए थे, मुझे नहीं लगता वो उनसे बहस कर रहे थे। यह बात हमे समझनी चाहिए कि कभी कप्तान या कोच अंपायर से किसी फैसले को लेकर उनकी राय लेने चले जाते है।" अनुभवी पूर्व खिलाड़ी ने यह भी जोड़ा की हमे इसके बारे मे इतना नहीं पढ़ना चाहिए। कभी कबार कोई कप्तान जिसने ट्रॉफी ना जीती हो वो गेम मे अपने आप को इतना जोड़ लेता है कि, हमे लगता है कि उसने अपना आपा खो दिया है। विराट कोहली के एबी डीविलियर्स को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज़ बताने पर गावस्कर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,"तुम पागल हो गए हो, अगर मैंने इसमे कुछ कहा तो वो मुझसे पूछने आ जाएगा। अगर उसने कहा है तो, डीविलियर्स बेस्ट बल्लेबाज़ है।" लेखक- अमित कुमार, अनुवादक- मयंक महता