आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा है कि 2016 के सीजन के बाद इस बार आरसीबी की टीम काफी संतुलित है। विराट कोहली के बाद मुताबिक टीम के पास 2016 के बाद इस सीजन सबसे ज्यादा ऑलराउंडर्स हैं। इसी वजह से टीम का संतुलन काफी अच्छा हो गया। विराट कोहली ने अपने टीम के प्लेयर्स को लेकर बात की और कहा कि कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स इस सीजन फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि हमारी टीम में इस बार सबसे ज्यादा ऑलराउंडर हैं। यही वजह है कि हमने क्रिस मॉरिस जैसे प्लेयर को इतनी महंगी बोली लगाकर खरीदा था। उनके पास काफी सारा अनुभव है। जितने भी युवा प्लेयर्स का चयन हमने किया है वो भी काफी बेहतरीन हैं। आरोन फिंच जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारे पास है तो वहीं जोश फिलिप जैसे युवा प्लेयर भी हैं। हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है जो टीम को संतुलन प्रदान करता है।विराट कोहली ने आगे कहा कि 2016 के बाद से अब आरसीबी की टीम इतनी संतुलित दिखी है। हालांकि हमें मैदान में चीजों को अमल में लाना होगा।ईमानदारी से कहूं तो 2016 का जो आईपीएल सीजन था जिसे हम काफी पसंद करते हैं उसके बाद से अब इतनी बैलेंस टीम नजर आई है। अब हमें मैदान में प्रदर्शन करके दिखाना होगा।With the schedule for the Dream11 IPL announced, which fixture are you most looking forward to, 12th Man Army? 🤩🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/uTPe34F4yN— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 7, 2020विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में किया था जबरदस्त प्रदर्शनआपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीती है। टीम ने 3 बार सेमीफाइनल तक का सफर जरुर तय किया है लेकिन ट्रॉफी अभी तक नहीं जीत पाई है। 2016 के सीजन में भी फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान विराट कोहली ने उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए थे और कई बड़े आईपीएल के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे।Teaser: Virat Kohli Interview Part 2 on Bold Diaries@imVkohli shares his thoughts on the RCB set up and the exciting season ahead. Head to the RCB Official App for the full interview. 📲 https://t.co/pSssixwMtW#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/cOF4qImS08— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 7, 2020ये भी पढ़ें: "अगर आंद्रे रसेल आईपीएल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करें तो वो दोहरा शतक भी बना सकते हैं"