भारतीय चयनकर्ताओं को रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए : गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने भारतीय चयनकर्ताओं से रॉबिन उथप्पा के मौजूदा समय में जारी आईपीएल के प्रदर्शन पर ध्यान देने की गुजारिश की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने कॉलम में विकेटकीपर बल्लेबाज उथप्पा की निरंतरता की जमकर तारीफ की है और राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का समर्थन भी किया। केकेआर की राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) पर जीत के बाद गंभीर ने लिखा, 'उथप्पा का विकेट के पीछे और आगे काफी शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने तीन स्टंपिंग की, जिसमें से एक टर्निंग पॉइंट रही। बल्लेबाजी करते समय शॉट मारने की उनकी काबिलियत शानदार है। मेरे लिए उनका स्ट्रैट एरिया में शॉट जमाते देखना शानदार होता है। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता देख रहे होंगे।' गंभीर ने आगे लिखा, 'अंत में मैं संतुष्ट हूं कि अपने बल्लेबाजी से टीम की जीत में योगदान दे सका। आपको सच बताऊँ तो मेरी बल्लेबाजी का श्रेय भी उथप्पा को ही जाता है। मैं क्रीज पर ज्यादा समय बिता सका क्योंकि उथप्पा ने आक्रमण की जिम्मेदारी उठा रखी थी। इन कारणों से मुझे खेल से प्यार है, जिसमें टीम वर्क और निस्वार्थ का भाव होता है। यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे की जिम्मेदारी उठाई 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले उथप्पा ने 46 वन-डे और 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने आखिरी बार 2015 ज़िम्बाब्वे दौरे में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। मौजूदा आईपीएल में उथप्पा गजब के फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने करीब 42 की औसत और 169 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उथप्पा की कोशिश रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने की होगी। चैंपियंस ट्रॉफी भी नजदीक आ रही है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या उथप्पा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका देंगे।