विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल के कंधे की चोट के कारण 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्रबंधन ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के विकल्प खोजना शुरू कर दिए हैं। यह खुलासा हुआ है कि फ्रैंचाइज़ी ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को ट्रायल के लिए बुलाया था और उन्हें राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। जगदीशन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से एक्सक्लुसिव बातचीत में ट्रायल की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'मुझे आरसीबी से 2 अप्रैल को ट्रायल देने के लिए कॉल आया, लेकिन मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि कितने खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेने आ रहे हैं। टीम में जगह मिलने से बेहतर कुछ और नहीं होता, लेकिन उस पल ट्रायल्स में जाते समय मुझे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं थी।' इससे पहले आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक लोकेश राहुल कंधे में चोट की वजह से आईपीएल के 10वें संस्करण से बाहर हो गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में चोट लगी थी। कर्नाटक के बल्लेबाज लंदन में सर्जरी कराने जाएंगे और जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह पूरी तरह फिट होना चाहेंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में आरसीबी की नजरें एक ऐसे बल्लेबाज को खोजने पर टिकी हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सके। तमिलनाडु के एन जगदीशन इस मामले में फिट बैठते हैं क्योंकि वह शीर्ष क्रम के बढ़िया बल्लेबाज हैं और अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं। हालांकि, 2017 देवधर ट्रॉफी में जगदीशन ने बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज हिस्सा लिया जहां उन्होंने तीन मैचों में तीन अर्धशतक जमाए और टूर्नामेंट के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। दिनेश कार्तिक और शिखर धवन क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। जगदीशन ने टूर्नामेंट में 63.33 की औसत तथा 95 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए। वह तमिलनाडु के ख़िताब जीतने की प्रमुख वजहों में से एक रहे। 2016 तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तमिलनाडु की तरफ से अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू में शतक जमाया। इसके बाद देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके सत्र की सुखद समाप्ति की। 21 वर्षीय जगदीशन का रविवार 2 अप्रैल को ट्रायल होगा। अगर सब ठीक रहा तो वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी।