आईपीएल में हर साल सौ से ज्यादा यादगार जादुई पल देखने को मिलते हैं। जो हमारे जहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं। एक तरफ बल्लेबाजों की साहसिक प्रदर्शन तो दूसरी तरफ गेंदबाजों के यादगार स्पेल दर्शकों के दिलों की धड़कन रोक देते हैं। लेकिन क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में फील्डरों की भूमिका भी अहम हो जाती है। एक कैच पूरे मैच की दिशा और दशा को बदल देता है। भारत की इस घरेलू टी-20 लीग में हम सभी क्रिकेटप्रेमियों को शानदार फील्डिंग का नमूना देखने को मिलता है। जिसमें कई ऐसे कैच होते हैं, जो बिलकुल ही हैरान करने वाले होते हैं। आज हम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं: कीरोन पोलार्ड अवधि : 2010-16 टीम: मुंबई इंडियंस मैच: 106 कैच:55 विपक्षी टीम को पोलार्ड की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा उनकी शानदार गेंदबाज़ी से भी निपटना पड़ता है। त्रिनिदाद के इस आक्रामक खिलाड़ी के पास अगर गेंद गयी तो वह सबसे सुरक्षित होती है। लम्बे कद के पोलार्ड मैदान पर किसी भी फील्डिंग कर सकते हैं, पॉवर प्ले के दौरान वह पॉइंट पर होते हैं, तो डेथ ओवर में सीमा-रेखा पर होते हैं। बीते वर्षों में आईपीएल में हैरान कर देने वाले कैच देखने को मिले हैं। जिसमें पोलार्ड ने भी ऐसे कैच पकड़कर मुंबई को मैच जिताने का काम किया है। ड्वेन ब्रावो अवधि : 2008-16 टीम: मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस मैच: 106 कैच: 60 आईपीएल में ड्वेन ब्रावो को दो बार पर्पल कैप मिला है। ब्रावो बल्लेबाजों को अपनी स्लो ऑफकटर और यॉर्कर से परेशानी में डालते रहे हैं। लेकिन वह सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं बल्कि अपनी टीम को बतौर ऑलराउंडर मदद करते हैं। बेहतरीन एथलीट होने की वजह से ब्रावो अपनी टीम के लिए बेहतरीन फील्डिंग भी करते रहे हैं। जो रन बचाने के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले कैच भी पकड़ते हैं। अपनी गेंदबाज़ी में भी वह बेहतरीन फील्डिंग करते हैं। वह फॉलो थ्रू में बेहतरीन कैच पकड़ते हैं। रोहित शर्मा अवधि : 2008-16 टीम: डेक्कन चार्जेज, मुंबई इंडियंस मैच: 142 कैच: 61 मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है। 29 वर्ष के रोहित ने अपनी टीम को बल्लेबाज़ी से मदद पहुंचाते रहे हैं, साथ ही वह विश्व स्तर के फील्डर भी हैं। उन्होंने कई बार शानदार कैच पकड़े हैं। शुरू के ओवर में वह स्लिप में होते हैं, उसके बाद वह मैदान में जहां जरूरत होती है फील्डिंग करते हैं। एबी डिविलियर्स अवधि : 2008-16 टीम: दिल्ली डेयरडेविल, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु मैच: 120 कैच: 66 क्रिकेट की किताब में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो एबी डिविलियर्स मैदान पर न कर पायें। मैदान के किसी भी कोने से स्टंप पर डायरेक्ट हिट मार सकते हैं। इसके अलावा वह बतौर बल्लेबाज़ 360 डिग्री में शॉट खेल सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। डिविलियर्स ने कई ऐसे कैच आईपीएल में पकड़ें हैं, जो तकरीबन असम्भव से रहे हैं। लेकिन उन्होंने पकड़कर दिखाया है। मैदान पर सीमा रेखा के पास सबसे ज्यादा फील्डिंग करते हैं। जहां वह असम्भव से कैच को पकड़कर मैच का रुख पलटने का काम करते हैं। सुरेश रैना अवधि : 2008-16 टीम: चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस मैच: 147 कैच: 82 सुरेश रैना वर्ल्ड क्लास फील्डर हैं। ये बात सबको पता है, उन्होंने मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की फील्डिंग को भारतीय क्रिकेट में आगे बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा रैना टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ भी रहे हैं, जो अपनी विस्फोटक से विपक्षी टीम को मैच से बाहर करने की क्षमता रखता है। बतौर फील्डर वह टीम के हित में कैच और रन बचाने का काम करते रहे हैं। मैदान पर उनकी उर्जा टीम के गेंदबाजों और अन्य खिलाड़ियों में जोश भरने का काम करती है।