अवधि : 2008-16 टीम: दिल्ली डेयरडेविल, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु मैच: 120 कैच: 66 क्रिकेट की किताब में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो एबी डिविलियर्स मैदान पर न कर पायें। मैदान के किसी भी कोने से स्टंप पर डायरेक्ट हिट मार सकते हैं। इसके अलावा वह बतौर बल्लेबाज़ 360 डिग्री में शॉट खेल सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। डिविलियर्स ने कई ऐसे कैच आईपीएल में पकड़ें हैं, जो तकरीबन असम्भव से रहे हैं। लेकिन उन्होंने पकड़कर दिखाया है। मैदान पर सीमा रेखा के पास सबसे ज्यादा फील्डिंग करते हैं। जहां वह असम्भव से कैच को पकड़कर मैच का रुख पलटने का काम करते हैं।
Edited by Staff Editor