इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 15वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना होगा कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ। यह मैच आज रात 8 बजे से जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें इस मैच में शानदार जीत दर्ज करके आ रही हैं। कोलकाता की टीम ने जहां अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से हराया था, तो राजस्थान की टीम ने आरसीबी को उनके घर में 19 रन से मात दी थी। राजस्थान की टीम ने अबतक पूरे टूर्नामेंट में एक बार भी अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है, लेकिन फिर भी टीम की कुछ कमजोर कड़ी रही है, जिनके ऊपर उन्हें काम करना होगा। टीम के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट अबतक खामोश ही रहे हैं और साथ ही में जयदेव उनादकट ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। इसके अलावा उनके लिए संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बात कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की करें, तो टीम अभी भी अपना कॉम्बिनेशन ठीक करने की कोशिश में हैं। टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनके तेज गेंदबाज है, जिन्होंने अबतक काफी रन लुटाए हैं। हालांकि कोलकाता की टीम उम्मीद करेगी कि उनके गेंदबाज पिछले मैच में किए प्रदर्शन को दोहरा पाए। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 16 मैच हुए हैं, जिसमें से राजस्थान को 9 में, तो कोलकाता की टीम को 6 में जीत मिली है। इन दोनों के बीच एक मुकाबला रद्द हो गया था। इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह दोनों टीमें 4 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से 3 बार राजस्थान ने बाजी मारी है, तो कोलकाता की टीम को एक बार ही जीत मिली है। आखिरी बार यह दोनों टीमें साल 2015 में भिड़ी थी, जिसमें राजस्थान की टीम ने 9 रनों से बाजी मारी थी। फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए इस मैच में पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का ही भारी है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वो अपने घर में खेल रहे हैं। हालांकि फिर भी कोलकाता की टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित एकादश राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लॉफलिन कोलकाता नाइटराइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान एवं विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पियूष चावला, कुलदीप यादव, टॉम करन और शिवम मावी