हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को कम स्कोर वाले मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब सिर्फ 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच अंकित राजपूत ने सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लिए, लेकिन टीम को मैच में जीत नहीं दिला सके। किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और अंकित राजपूत की बदौलत एक समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांचवें ओवर में 27/3 हो गया था। मनीष पांडे (54) के अर्धशतक और शाकिब अल हसन (28) एवं युसूफ पठान (21) की उपयोगी पारियों की बदौलत घरेलू टीम ने 132 रन बनाये। अंकित के अलावा मुजीब ज़दरण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल (32) और क्रिस गेल (23) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 20वें ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। राशिद खान ने सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए और उनके अलावा संदीप शर्मा, बेसिल थम्पी और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 132/6 (मनीष पांडे 54, अंकित राजपूत 5/14) किंग्स XI पंजाब: 119 (केएल राहुल 32, राशिद खान 3/19)