#2. मिचेल स्टार्क:
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सबसे बड़ा सिरदर्द उनके टीम की खराब गेंदबाजी है। ऐसे में विश्व के शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार मिचेल स्टार्क इस कमी की भरपाई कर सकते हैं। मिचेल स्टार्क इससे पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पिछले सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वे उस सीजन से बाहर हो गए थे जबकि इस सीजन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन अगले सीजन वे ऑक्शन में उपस्थित रहेंगे।
मिचेल स्टार्क के टीम में होने से तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान होगी साथ ही वे अन्य तेज गेंदबाजों का नेतृत्व भी कर सकते हैं। उनका साथ पाकर नवदीप सैनी जैसे नए गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। स्टार्क के नाम आईपीएल के 27 मैचों में 34 विकेट दर्ज है जबकि उनकी इकोनॉमी 7 के लगभग की रही है।