2. एक विश्वसनीय फिनिशर तलाश करना
आरसीबी ने इस सीज़न शिवम दूबे को फिनिशर की भूमिका दी है, जिनका प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में असाधारण रहे हैं। लेकिन दूबे के पास आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खेल के अनुभव का अभाव है और वह अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अनुरूप ढल नही पायें हैं।
बेंगलौर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया था। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पहले तीन मैचों के लिए वह उपलब्ध नही थे और चौथे मैच में जब वो मैदान पर उतरे तो उनके बल्ले में वो धार नज़र नही आई।
फिर भी आरसीबी के लिए स्टोइनिस एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि वह फिनिशर हो सकते हैं जिनकी उन्हें मध्य क्रम में आवश्यकता होती है, और वह गेंद के साथ भी योगदान देते हैं। ऐसे में आरसीबी को इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ टीम में खिलाना होगा, जिससे कि वे अंतिम ओवेरों में अपनी बल्लेबाज़ी की समस्या सुलझा सके।