आईपीएल 2019: 3 सबसे महंगे खिलाड़ी जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में रहे नाकाम
आईपीएल 2019 में सभी फ्रैंचाइज़ियां अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदती हैं। इनमें दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर अनुभवहीन और युवा खिलाड़ी तक शामिल होते हैं। लेकिन बात अनुभवी या अनुभवहीन होने की नहीं है, बात है उनके प्रदर्शन की।
कई बार ऐसा देखा गया है कि जिन दिग्गज और विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों को भारी कीमत पर टीम में चुना जाता है, वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते जबकि इसके विपरीत जो युवा और अनुभवी खिलाड़ी कम कीमत पर टीम में चुने जाते हैं, वे अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
तो यहां हम ऐसे तीन प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जिन्हें भारी कीमत पर खरीदा गया था लेकिन वे अपने मूल्य-टैग के साथ न्याय करने में नाकाम रहे:
#3. कॉलिन इंग्राम
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ कॉलिन इंग्राम दुनियाभर में खेली जाने वाली विभिन्न टी-20 लीग का अभिन्न हिस्सा हैं।सीपीएल और बीबीएल में इंग्राम के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ियों का चहेता बना दिया।इसीलिए दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में उन पर ज़ोरदार बोली लगी थी। इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 6.4 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा गया था।
हालांकि, बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, इनके बाद इंग्राम कभी भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
अगले 4 मैचों में, वह सिर्फ 55 रन ही बना सके और रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। अब उनकी खराब फॉर्म दिल्ली टीम प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में भी वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे, इसलिए अब उनके लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं