#1. वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल फ्रैंचाइज़ियां कभी भी मिस्ट्री स्पिनरों पर भारी भरकम रकम खर्च करने से पीछे नहीं हटी हैं तो इस प्रकार, जब नीलामी में वरुण चक्रवर्ती का नाम आया तो उनके लिए ज़ोरदार बोली लगी।
आखिरकार तमिलनाडु के स्पिनर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा।आईपीएल में खेलना वरुण के लिए एक सपना सच होने जैसा था। लेकिन उनका सपना उनके पहले मैच में एक बुरे सपने में बदल गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन ने उनके पहले ओवर में 25 रन ठोक डाले थे। सही मायनों में, युवा स्पिनर इसके बाद कभी उबर नहीं पाए और जिस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें किंग्स इलेवन ने टीम में शामिल किया था, वो प्रदर्शन वह कभी दोहरा नहीं पाए। इसके बाद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।
फिलहाल, किंग्स के पास पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन और मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गज स्पिनर हैं और इसलिए अब तमिलनाडु के इस स्पिनर का टीम में वापसी करना मुश्किल होगा।