#1 केन विलियमसन
आईपीएल 2019 में सनराइज़र्स हैदराबाद के पहले मैच में केन विलियमसन का बाहर होना एक चौंकाने वाला फ़ैसला था। साल 2018 में डेविड वॉर्नर की ग़ैरमौजूदगी में विलियमसन ने हैदराबाद की कप्तानी की थी और अपनी टीम को टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचाया था। इसके अलावा विलियमसन ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 17 पारियों में 735 रन अपने नाम किए थे।
भारत में केन विलियमसन के चाहने वालों की तादात काफ़ी ज़्यादा है। यही वजह है कि हैदराबाद टीम के पहले मैच में विलयमसन का बाहर होना क्रिकेट फ़ैंस को अच्छा नहीं लगा। कीवी टीम के कप्तान को पिछले दिनों बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। ऐसे में उन्हें इस चोट से उबरने के लिए थोड़ा वक़्त चाहिए। विलियमसन की ग़ैर मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार को सनराइज़र्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है।
लेखक- एडरसंन एडवर्ड्स
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं