आईपीएल 2019: 3 ग़लतियां जिनका ख़ामियाज़ा राजस्थान रॉयल्स को इस साल भुगतना पड़ रहा है 

Enter caption

2. बल्लेबाज़ों की नाकामयाबी

Enter caption

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी लाइन अप कागज़ पर मज़बूत नज़र आती है। इसकी वजह ये है कि इस टीम में राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं, जो टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतार जाता है। इसके अलावा राजस्थान के पास एक और ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं जिनका नाम है एश्टन टर्नर, लेकिन दिक्कत ये है कि उन्हें टीम में एडजस्ट करना मैनेजमेंट के लिए मुश्किल हो रहा है।

इस साल राजस्थान टीम में हमने कई बल्लेबाज़ों द्वारा बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली है, लेकिन एक टीम वर्क दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी वजह से ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस में दिक्कत आ रही है। किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। पंजाब के ख़िलाफ़ टॉप ऑर्डर ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर की कमज़ोरी सबके सामने आ गई। चेन्नई के ख़िलाफ़ मिडिल ऑर्डर प्रदर्शन टॉप ऑर्डर से बेहतर था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma