#2 क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
39 साल के वेस्टइंडीज के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं । गेल वैसे तो वेस्टइंडीज के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलते नज़र नहीं आते मगर दुनिया की लगभग सभी टी20 लीगों में वह हिस्सा लेते हैं ।
गेल ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 424 रन बनाए । उस सीरीज में गेल को मैन ऑफ़ सीरीज मिला ।
गेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात कोलकाता नाइट राइडर्स से की उसके बाद साल 2011 से लेकर 2017 तक गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे । साल 2018 आईपीएल ऑक्शन में गेल को पंजाब ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा ।
गेल ने आईपीएल में अबतक 112 मैचों में 41.17 की औसत और 150.71 के स्ट्राइक रेट से 3994 रन बनाए जिसमे छह शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं । पंजाब को इस सीजन में गेल से अच्छे प्रर्दशन की उम्मीदे रहेगी ।
#1 एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने पिछले साल मई 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डीविलियर्स लगभग दुनिया सभी टी20 क्रिकेट लीगो में हिस्सा लेते हें । डीविलियर्स 360 डिग्री शॉटस खेलने के लिए जाने जाते हैं ,तभी उनके फैन्स उन्हें मिस्टर 360 के नाम से जानते हैं ।
डीविलियर्स ने आईपीएल में सभी सीजन में भाग लिया हैं । उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपटल्स से की उसके बाद साल 2011 से लेकर अबतक डी विल्लियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं ।
डीविलियर्स ने आईपीएल में अबतक 141 मैचों में 39.53 की औसत और 150.93 के स्ट्राइक रेट से 3953 रन बनाए जिसमे तीन शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं । 2018 आईपीएल में डी विल्लियर्स ने 480 रन 53.33 की औसत और 174.54 के स्ट्राइक रेट से बनाए ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।