#2. एबी डीविलियर्स
आईपीएल के पहले सीज़न की नीलामी में एबी डीविलियर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। मिस्टर 360 ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन सत्रों में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
लेकिन चौथे सीज़न में उनके पास दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार को टीम में रिटेन करने का मौका था लेकिन तीसरे सीज़न में अंक-तालिका में पांचवें नंबर पर रहने की वजह से दिल्ली फ्रैंचाइज़ी टीम में कुछ बड़े बदलाव करना चाहती थी इसलिएउन्होंने डीविलियर्स को टीम से जाने दिया।
तो आईपीएल 2011 में दक्षिण अफ्रीकी स्टाइलिश बल्लेबाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में चले गए जहां से उन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाया।
हालांकि, उन्हें कभी आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। हाल ही में, वह आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने हैं। वर्तमान समय में अगर वह डीसी में होते तो इससे टीम का मध्य-क्रम बेहद मजबूत हुआ होता।