डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और राशिद खान जैसे विदेशी खिलाड़ियों से सजी आईपीएल की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीजन संघर्ष करते हुए दिखी। हैदराबाद की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी मध्यक्रम की बल्लेबाजी रही। जिस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो अच्छा स्कोर करते थे, उस मैच में सनराइज़र्स का पलड़ा भारी होता था अन्यथा उन्हें हार का सामना करना पड़ता था। इस सीजन एक-दो मैचों को अपवादस्वरूप छोड़ दिया जाय तो किसी भी मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत नहीं दिलाई।
इस सीजन के शुरुआत में चोटिल होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन भी संघर्ष करते हुए दिखे, जबकि मध्यक्रम में यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन और दीपक हुडा जैसे अच्छे बल्लेबाज भी फ्लॉप साबित हुए। सनराइज़र्स हैदराबाद जो कि गेंदबाजी की दृष्टि से आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है, वो भी संघर्ष करती दिखी। मुख्य गेंदबाज राशिद खान भी अपने क्षमता के अनुरूप अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। हालांकि मोहम्मद नबी ने बल्ले एवं गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया।
आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद अगले सीजन रिलीज कर सकती है।
#3. सिद्धार्थ कौल:
पिछले साल आईपीएल में 21 विकेट चटकाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिद्धार्थ कौल इस सीजन प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए । वे पिछले सीजन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से राशिद खान के साथ दूसरे स्थान पर थे। सिद्धार्थ कौल ने इस सीजन कुल 7 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमे उन्होंने 40.33 की औसत से 6 विकेट चटकाए। जबकि उनकी इकोनॉमी 9 के करीब रही। इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/34 रहा।
सिद्धार्थ कौल पिछले सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ करते थे। इस सीजन खलील अहमद और संदीप शर्मा के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें हैदराबाद अगले सीजन रिलीज कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।