आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें स्टीव स्मिथ की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है 

Enter caption

#2. ईश सोढ़ी:

Enter caption

पंजाब में जन्मे न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर रह चुके हैं। ईश सोढ़ी ने इस सीजन मात्र 1 मैच खेले हैं जिसमें वे काफी मंहगे साबित हुए थे जबकि 1 विकेट लिया था।

ईश सोढ़ी के पास अच्छी गेंदबाजी कला है जिसका प्रयोग करके वे बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं। ईश सोढ़ी पिछले साल से ही राजस्थान रॉयल्स टीम के हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अब तक मात्र 7 मैचों में प्रतिभाग लेने का मौका ही मिल पाया है जिसमें उन्होंने 29.33 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.52 की रही है।

ईश सोढ़ी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर कुल 162 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 190 विकेट चटकाए हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/11 का रहा है जो उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के खिलाफ 2017 में किया था।

Quick Links