#2. पार्थिव पटेल की अर्धशतकीय पारी:
पार्थिव पटेल ने इस सीजन अपने अच्छे प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसकों को बेहद खुश किया है। वे हमेशा से ही टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं। यही काम उन्होंने चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को हुए मैच में भी किया। उन्होंने 37 गेंदों पर 143.24 की स्ट्राइक रेट से 53 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके भी लगाए। पार्थिव पटेल ने अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पार्थिव पटेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम को अच्छी शुरुआत मिली जिससे टीम 161 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाया। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी तो अच्छी हुई लेकिन एम०चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है और दीपक चाहर को छोड़कर अन्य तेज गेंदबाज थोड़े मंहगे साबित हुए।