#2. सैम करन और मोहम्मद शमी का अहम मौके पर विकेट चटकाना:
सैम करन ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने अपने अंतिम ओवर में 2 विकेट चटकाकर चेन्नई सुपर किंग्स के कुल स्कोर को बढ़ने से रोका। सैम करन और मोहम्मद शमी की इस घातक गेंदबाजी से एमएस धोनी का बल्ला भी शांत रहा।
सैम करन से इस मैच में 4 ओवर फेंकते हुए 35 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। सैम करन ने शीर्ष 3 बल्लेबाजों क्रमशः शेन वॉटसन, सुरेश रैना और फाफ डू प्लेसी पवेलियन की राह दिखाई।
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 20वें ओवर में अंबाती रायडू और केदार जाधव को आउट किया। जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर थम गया।
Edited by मयंक मेहता