आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के 3 मुख्य कारण

Enter caption

#1. केएल राहुल और क्रिस गेल की शुरुआती साझेदारी:

Enter caption

केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अपने आप को एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टी20 क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा दूसरे छोर से क्रिस गेल ने भी धैर्य के साथ उनका साथ दिया।

केएल राहुल ने इस मैच में 36 गेंदों पर 71 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। केएल राहुल ने इस मैच में इस सीजन की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया जबकि पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या (17 गेंदों पर) और दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत (19 गेंदों पर) हैं।

क्रिस गेल ने इस मैच में तेज पारी नहीं खेली लेकिन उन्होंने दूसरी छोर से विकेट को बचाए रखा और केएल राहुल की मदद की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। उनके इस सूझबूझ के चलते ही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना सीजन जीत के साथ समाप्त किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता