#1. केएल राहुल और क्रिस गेल की शुरुआती साझेदारी:
केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अपने आप को एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टी20 क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा दूसरे छोर से क्रिस गेल ने भी धैर्य के साथ उनका साथ दिया।
केएल राहुल ने इस मैच में 36 गेंदों पर 71 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। केएल राहुल ने इस मैच में इस सीजन की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया जबकि पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या (17 गेंदों पर) और दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत (19 गेंदों पर) हैं।
क्रिस गेल ने इस मैच में तेज पारी नहीं खेली लेकिन उन्होंने दूसरी छोर से विकेट को बचाए रखा और केएल राहुल की मदद की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। उनके इस सूझबूझ के चलते ही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना सीजन जीत के साथ समाप्त किया।