आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार के 3 मुख्य कारण

Enter caption

#2. राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी:

Enter caption

राहुल चाहर इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2/21 का शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी मुंबई को 40 रन से जीत हासिल हुई थी। फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर फेंकते हुए 19 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्होंने पृथ्वी शॉ (20) शिखर धवन (35) और कप्तान श्रेयस अय्यर (03) को पवेलियन भेजा।

लेग स्पिनर राहुल चहर के पहले ओवर में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने मिलकर 10 रन बनाए। लेकिन उनके दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे जिस पर वो बोल्ड हो गए। इस तरह से राहुल चहर को पहली सफलता मिली। यह ओवर उन्होंने मात्र 4 रन देकर समाप्त किया। इसके बाद जब राहुल चहर अपना तीसरा ओवर लेकर आए तो उसकी तीसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हार्दिक पांड्या को लांग ऑन पर आसान सा कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए जबकि अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया। इस विकेट के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत की मंजिल दूर दिखने लगी। क्योंकि इससे ठीक पहले वाले ओवर में कॉलिन मुनरो भी अपना विकेट गंवा चुके थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़