#3.दिल्ली के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन (अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाना):
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने मिलकर अच्छा शुरुआत किया था। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए थे। लेकिन 7वें ओवर में शिखर धवन के ऑउट हो जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। दिल्ली की टीम 10 ओवरों तक मात्र 63 रन ही बना पाई थी जबकि कुल 3 विकेट खो चुकी थी।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 11वें ओवर में मात्र 3 रन बनाकर ऑउट हुए। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस विकेट के गिरते ही मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी हो गया था। क्योंकि ऋषभ पंत ने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 27 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस को 37 रनों से मात दी थी। इस मैच में भी ऋषभ पंत से ऐसी ही पारी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वे इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए।
पंत का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर क्रिस मॉरिस उतरे। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर कुछ देर तक पारी को संभालना चाहा लेकिन मलिंगा की गेंद पर क्रिस मॉरिस कैच ऑउट हो गए जबकि अक्षर पटेल को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों को ऑउट होने बाद मैच पूरी तरह से मुम्बई के कब्जे में हो गया। अंततः मुंबई ने इस मुकाबले को 40 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।