आईपीएल के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से शिकस्त देने में सफलता हासिल की। डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन खेल दिखाया। किंग्स इलेवन के लिए केरल राहुल ने बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल पाए। पंजाब की हार के तीन प्रमुख कारणों के बारे में यहां एक विश्लेषण किया गया है, आइए आपको भी उन वजहों से रूबरू कराते हैं।
डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारी
डेविड वॉर्नर ने शुरू से ही किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों पर प्रहार किया। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को सेटल नहीं होने दिया। उन्होंने न सिर्फ तेजी से रन बनाए बल्कि रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़ दिए। वॉर्नर की अहम पारी की वजह से ही हैदराबाद ने काफी विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और वहां से किंग्स इलेवन के लिए वापसी करना मुश्किल ही नजर आ रहा था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
मुजीब उर रहमान की खराब गेंदबाजी
अफगानिस्तान के इस गेंदबाज को आम तौर पर काफी अच्छा माना जाता है। डेविड वॉर्नर और हैदराबाद के अन्य गेंदबाजों के सामने सोमवार का दिन उनके लिए काफी खराब था। बतौर स्पिन गेंदबाज उन्हें नई गेंद से दूसरा ओवर करने का मौका मिला और उसके बाद कुछ भी सही साबित नहीं हुआ। मुजीब ने 4 ओवर में 16 से भी ज्यादा की इकोनमी रेट से 66 रन दिए। उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी। यही वजह रही कि हैदराबाद का स्कोर 200 के पार चला गया और किंग्स इलेवन की हार में ये 66 रन अहम कारण बन गए।
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत ही खराब रही। इसके बाद सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। सिर्फ केएल राहुल ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 79 रन की पारी खेली लेकिन बड़े स्कोर के सामने उनका यह प्रदर्शन काफी नहीं था। डेविड मिलर और निकोलस पूरन के अलावा मयंक अग्रवाल का बल्ला भी खामोश रहा और टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।