इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 52वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराया।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब अब भी 7वें स्थान पर मौजूद है। इस जीत के साथ कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अधिक हो गई हैं। अगर कोलकाता नाइटराइडर्स अपना अगला मैच जीत जाती है और सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मैच हार जाती है तो कोलकाता नाइटराइडर्स चौथी वह टीम हो जाएगी जो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार के कई कारण थे लेकिन हम मुख्य 3 कारणों के बारे में बात करेंगे।
#3. किंग्स इलेवन पंजाब की खराब शुरुआत:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर और क्रिस गेल 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर संदीप वॉरियर की गेंद पर आउट हुए। दोनों ही बल्लेबाज इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिखे थे लेकिन पिछले मैच में वे कोई कमाल नहीं कर पाए। मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की थी लेकिन 11वें ओवर में निकोलस पूरन का विकेट गिर जाने के बाद पंजाब की स्थिति खराब हो गई। जिसका नतीजा यह निकला की टीम 200 रन के करीब नहीं पहुंच पाई और 184 रनों के लक्ष्य को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे बड़े आराम से चेज कर लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2. पावरप्ले में क्रिस लिन की तूफानी पारी:
क्रिस लिन ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने पावरप्ले समाप्त होने से पहले उन्होंने 22 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दिलाई। क्रिस लिन 6वें ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रयू टाई की गेंद पर उन्हीं के हांथों कैच आउट हुए।
क्रिस लिनन का बल्ला मोहम्मद शमी द्वारा किए जा रहे पहले ओवर में शांत था। लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना हाँथ खोला। तीसरी ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर उन्होंने मात्र 1 चौका लगाया। चौथी ओवर फिर से अर्शदीप सिंह लेकर आए जिस ओवर का लिन ने अच्छे से फायदा उठाया और उसमें 3 लगातार चौके जड़ दिए। 5वें ओवर में उन्होंने कप्तान आश्विन के गेंदों पर भी 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। 6वें ओवर में एंड्रयू टाई की गेंद पर लगातार 1 चौका और 1 छक्का जड़ने के बाद वे आउट हुए।
#3. शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी:
इस सीजन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जब-जब सलामी बल्लेबाजी करने आए उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और इस मैच में भी उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने इस मैच में 49 गेंदों पर 65 रन बनाए।
शुभमन गिल ने एक छोर से बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम किया और बीच-बीच में कमजोर गेंदों पर बड़े शॉट लगाकर उन्होंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव भी नहीं आने दिया। अपने 65 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शुरुआत में उनका साथ क्रिस लिन ने दिया और फिर आंद्रे रसेल ने। जब ये दोनों आउट हुए तो कार्तिक ने भी 9 गेंदों पर 21 रनों की जिताऊ पारी खेल दी। शुभमन गिल के एक तरफ क्रीज पर बने रहने से नए बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला। शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।