#2. पावरप्ले में क्रिस लिन की तूफानी पारी:
क्रिस लिन ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने पावरप्ले समाप्त होने से पहले उन्होंने 22 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दिलाई। क्रिस लिन 6वें ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रयू टाई की गेंद पर उन्हीं के हांथों कैच आउट हुए।
क्रिस लिनन का बल्ला मोहम्मद शमी द्वारा किए जा रहे पहले ओवर में शांत था। लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना हाँथ खोला। तीसरी ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर उन्होंने मात्र 1 चौका लगाया। चौथी ओवर फिर से अर्शदीप सिंह लेकर आए जिस ओवर का लिन ने अच्छे से फायदा उठाया और उसमें 3 लगातार चौके जड़ दिए। 5वें ओवर में उन्होंने कप्तान आश्विन के गेंदों पर भी 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। 6वें ओवर में एंड्रयू टाई की गेंद पर लगातार 1 चौका और 1 छक्का जड़ने के बाद वे आउट हुए।