#3. शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी:
इस सीजन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जब-जब सलामी बल्लेबाजी करने आए उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और इस मैच में भी उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने इस मैच में 49 गेंदों पर 65 रन बनाए।
शुभमन गिल ने एक छोर से बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम किया और बीच-बीच में कमजोर गेंदों पर बड़े शॉट लगाकर उन्होंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव भी नहीं आने दिया। अपने 65 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शुरुआत में उनका साथ क्रिस लिन ने दिया और फिर आंद्रे रसेल ने। जब ये दोनों आउट हुए तो कार्तिक ने भी 9 गेंदों पर 21 रनों की जिताऊ पारी खेल दी। शुभमन गिल के एक तरफ क्रीज पर बने रहने से नए बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला। शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।