#2. उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत और किंग्स इलेवन पंजाब की हार में उमेश यादव का अहम योगदान है। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर फेंकते हुए 36 रन दिए और 3 विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में क्रिस गेल, आश्विन और विलजोईन का विकेट लिए।
शुरुआत में क्रिस गेल अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। जब उमेश यादव टीम की ओर से चौथा ओवर फेंकने आए तो पहली ही गेंद लो फुल टॉस फेंकने के चक्कर में वे फुल टॉस फेंक बैठे जिस पर क्रिस गेल ने उन्हें छक्का जड़ दिया। फिर अगली गेंद उन्होंने लो फुल टॉस फेंकी जिस पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में क्रिस गेल एबी डीविलियर्स को आसान सा कैच थमा बैठे।
पारी का 20वां ओवर फिर उमेश यादव फेंकने आए, किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी। कप्तान अश्विन ने उमेश यादव की पहली गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया। उसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने अश्विन को पवेलियन भेजा। फिर अगली गेंद पर उन्होंने हार्डस विलजोईन को ऑउट किया और मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया।