#1. पंजाब के बल्लेबाजों द्वारा अंतिम 5 ओवरों का फायदा न उठा पाना:
केिंग्स इलेवन पंजाब की पारी में 15 ओवर तक टीम का स्कोर 143 रन था जबकि क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट चुके थे। अब पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों पर 60 रनों की जरूरत थी। 16वां ओवर फेंकने मोईन अली आये जिस ओवर में डेविड मिलर और निकोलस पूरन ने मिलकर 13 रन जोड़े। 17वें ओवर में भी दोनों ने मिलकर 11 रन जोड़े।
अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत थी। लेकिन 18वां ओवर फेंकने उमेश यादव आए और उन्होंने मात्र 6 रन देकर अपना ओवर समाप्त किया। 19वें ओवर में नवदीप सैनी ने पहली गेंद पर डेविड मिलर को और अंतिम गेंद पर निकोलस पूरन को चलता किया। अब मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरी पकड़ बना ली थी। 20वें ओवर में उमेश यादव ने आश्विन और हार्डस विलजोईन को ऑउट करते हुए 9 रन दिए। इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब 17 रनों से यह मैच हार गई।