आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली करारी हार के 3 मुख्य कारण

Enter caption

आईपीएल 2019 के 18वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन उन्होंने खुद अपने आप को इस मैच से दूर किया और चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने का मौका दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160-3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 138-5 का स्कोर ही बना पाई। पंजाब के लिए केएल राहुल और सरफराज खान ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन चेन्नई के लिए हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइए नजर डालते हैं किंग्स XI पंजाब को किन वजहों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा:

#) सीएसके के स्पिनर्स की गेंदबाजी

Enter caption

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों द्वारा 160 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद धोनी को अपने स्पिनर्स से काफी उम्मीद थी और वो इस मैच में खरा भी उतरे हैं। हरभजन सिंह ने मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट चटकाए। इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 19 और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए पंजाब के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा और इसी की वजह से चेन्नई को मैच में जीत मिली। हरभजन को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#) टीम का चयन

Enter caption

किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जो टीम आज चुनी उसने हर किसी को हैरान किया। उन्होंने चेन्नई की विकेट पर मुजीब उर रहमान जैसे प्रमुख स्पिनर को ड्रॉप करके एंड्रू टाई को टीम में शामिल किया। सीएसके ने जहां मैच में तीन स्पिनर्स खिलाए, तो पंजाब के पास सिर्फ दो ही स्पिनर थे, जिन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

पंजाब के पास एक और स्पिनर होता, तो शायद सीएसके का स्कोर थोड़ा कम हो सकता था और पंजाब के लिए इस मैच में जीतने के चांस बढ़ सकते थे।

#) केएल राहुल और सरफराज खान की खराब बल्लेबाजी

Enter caption
Enter caption

161 रनों का पीछा करने उतरी किंग्स XI पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने दूसरे ओवर में ही क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए। यहां से सरफराज खान और केएल राहुल ने मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला और दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी जड़े।

हालांकि सही मौके पर यह दोनों खिलाड़ी बड़े शॉट खेलने में नाकाम हुए, जिससे रनरेट काफी बढ़ गया और अंत में यह लक्ष्य से 22 रन पीछे रह गए। राहुल और सरफराज थोड़ी समझदारी दिखाते, तो पंजाब आसानी से इस मैच को जीत सकता था।

Quick Links