#) टीम का चयन
Ad

किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जो टीम आज चुनी उसने हर किसी को हैरान किया। उन्होंने चेन्नई की विकेट पर मुजीब उर रहमान जैसे प्रमुख स्पिनर को ड्रॉप करके एंड्रू टाई को टीम में शामिल किया। सीएसके ने जहां मैच में तीन स्पिनर्स खिलाए, तो पंजाब के पास सिर्फ दो ही स्पिनर थे, जिन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
पंजाब के पास एक और स्पिनर होता, तो शायद सीएसके का स्कोर थोड़ा कम हो सकता था और पंजाब के लिए इस मैच में जीतने के चांस बढ़ सकते थे।
Edited by Mayank Mehta