#2. क्रिस गेल के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप:
क्रिस गेल को किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। उन्होंने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। गेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के आउट होने के बाद एक छोर से विकेट गिरने शुरू हो गए। पहले 2 रन बनाकर मयंक अग्रवाल आउट हुए फिर 7 रन बनाकर डेविड मिलर भी आउट हो गए। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मंदीप सिंह भी 27 गेंदों पर 30 रन ही बना सके। इसके बाद ऑलराउंडर सैम करन 0 पर आउट हो गए।
पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों पर नाबाद 20 रन और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए। जबकि हार्डस विल्जोएन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रिस गेल के अलावा अन्य बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के हार का कारण बना।