#1. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की साझेदारी:
जब पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बल्लेबाजी करने क्रीज उतरे तो दोनों खिलाड़ी अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन चौथे ओवर में जब पृथ्वी शॉ रन आउट हो गए तो टीम को संभालना बेहद जरूरी था क्योंकि फिरोजशाह कोटला की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती थी। जब पृथ्वी शॉ आउट हुए तो उस समय टीम का कुल स्कोर 24 रन था लेकिन शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 92 रनों की साझेदारी की जिसमें शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक भी पूरा किया।
41 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर शिखर धवन आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और चौका लगाकर अपने टीम को जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में 49 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली।
Edited by मयंक मेहता