#2. वरुण आरोन का पहला ओवर:
वरुण आरोन ने इस सीजन अपना दूसरा मैच खेला था। पहले मैच में तो वे फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर के तीसरी गेंद पर ही क्रिस लिन को चलता किया। क्रिस लिन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे। जबकि 5वें ओवर में उन्होंने शुबमन गिल को भी पवेलियन भेज दिया।
वरुण आरोन ने इस मैच में 4 ओवर फेंकते हुए 20 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के बल्ले को शांत रखा। इस किफायती गेंदबाजी के कारण विपक्षी टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
वरुण आरोन को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे।