आईपीएल 2019: 3 कारण क्यों मुम्बई इंडियंस का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भारी है 

Enter caption

#1. गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:

Enter caption

मुंबई इंडियंस का सबसे मजबूत पक्ष उसकी शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। क्योंकि इस टीम में दो दिग्गज आलराउंडर और 4 गेंदबाज मौजूद हैं, जबकि किरोन पोलार्ड भी पार्ट टाइम गेंदबाजी कर सकते हैं। अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में ही मात्र 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इस टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी वक्त मैच को पलटने की क्षमता रखता हैं। उन्होंने इसी सीजन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 4 विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 2 विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया था। उन्होंने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर का विकेट लिया था दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। एक अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडॉफ हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं उन्हें अब तक श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह मौका दिया जा रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links