#) बीच के ओवरों में मुंबई इंडियंस की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस को उनके कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 96 रन जोड़े। रोहित के 47 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी शानदार शुरुआत को खराब नहीं जाने देंगे और टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब होगा।
हालांकि बीच के ओवरों में राजस्थान के गेंदबाजों ने टीम को जबरदस्त तरीके से वापसी कराई और मुंबई को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। इस बीच सूर्याकुमार यादव (16 रन), किरोन पोलार्ड (6 रन) और इशान किशन (5) ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, जिसके कारण वो लय को जारी नहीं रख पाए। वो तो अंत में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 187 तक पहुंचाया। मुंबई की विकेट पर यह लक्ष्य काफी नहीं रहा और वो इस मैच को हार गए।