आईपीएल 2019 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और साथ ही में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक की बदौलत 161-5 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह उनकी तीसरी जीत है।
हालांकि मुंबई ने इस मैच में काफी गलतिया की, जिसका खामियाजा उन्होंने इस मैच को गंवाकर भुगता। आइए नजर डालते हैं मुंबई इंडियंस की हार के अहम कारणों पर:
#) स्टीव स्मिथ और रियान पराग की साझेदारी
162 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी और उन्होंने 19 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि 8 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 77-3 हो गया और टीम दबाव में आ गई।
यहां से राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ और युवा खिलाड़ी रियान पराग (43) ने 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और मैच को मुंबई की पकड़ से दूर लेकर गए। स्मिथ ने अंत में 59 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
#सूर्याकुमार यादव की धीमी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (5) का विकेट गंवा दिया था। यहां से क्विंटन डी कॉक और सूर्याकुमार यादव ने 97 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार तो पहुंचा दिया।
हालांकि सूर्याकुमार यादव अपनी पारी में तेजी ला ही नहीं पाए और उन्होंने 33 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। सुर्याकुमार की पारी की वजह से मुंबई की रनों की गति काफी धीमी हो गई, जिसके कारण अंत में वो सिर्फ 161 का स्कोर ही बना पाए।
# रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वैसे तो शानदार रहती है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी निराश किया। सबसे पहले 161 रनों का बचाव करते हुए रोहित ने गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ की, जिसका फायदा राजस्थान के बल्लेबाजों ने अच्छे से उठाया। पावरप्ले में रॉयल्स के बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट खेलते हुए दबाव मुंबई के ऊपर डाला।
रोहित को अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का उपयोग शुरुआत में करना चाहिए था, क्योंकि यह दोनों गेंदबाज मुंबई टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। रोहित ने बुमराह के तीन ओवर आखिरी 8 ओवरों में पूरे किए और ऐसा वो हर मैच में करते आ रहे हैं।
हालांकि इस मैच में रोहित को कुछ अलग करने की जरूरत थी, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे। इसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा।