# रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वैसे तो शानदार रहती है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी निराश किया। सबसे पहले 161 रनों का बचाव करते हुए रोहित ने गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ की, जिसका फायदा राजस्थान के बल्लेबाजों ने अच्छे से उठाया। पावरप्ले में रॉयल्स के बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट खेलते हुए दबाव मुंबई के ऊपर डाला।
रोहित को अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का उपयोग शुरुआत में करना चाहिए था, क्योंकि यह दोनों गेंदबाज मुंबई टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। रोहित ने बुमराह के तीन ओवर आखिरी 8 ओवरों में पूरे किए और ऐसा वो हर मैच में करते आ रहे हैं।
हालांकि इस मैच में रोहित को कुछ अलग करने की जरूरत थी, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे। इसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा।