#) युवराज सिंह को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए
आईपीएल 2019 में युवराज सिंह ने शानदार शुरुआत की और पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना पुराना अंदाज दिखाया। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में युवी ने युजवेंद्र चहल की लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर छोटी तूफानी पारी खेली। हालांकि चेन्नई के खिलाफ मैच में वो फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब के खिलाफ युवी ने 18 रन बनाए थे।
युवी ने 4 मैचों 24.5 की औसत से 98 रन बनाए हैं और यह आंकड़े इसलिए बुरे नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने दो महत्वपूर्ण पारी खेली है। मुंबई के दूसरे बल्लेबाजों (किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्याकुमार यादव और क्विंटन डी कॉक) का रिकॉर्ड भी कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। इसी वजह से उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए और एक बार फिर टीम में मौका देना चाहिए। युवी मिले मौका का फायदा उठाते हुए खुद को साबित करना चाहेंगे।
युवी