आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने चौदहवें ओवर में 2 विकेट पर जरुरी रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मैच में राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए कुछ कारण हैं जिनका यहां जिक्र किया गया है।
टॉस कोलकाता के पक्ष में जाना
किसी भी मैच में पिच बाद में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो तब टॉस की भूमिका अहम हो जाती है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता के मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को 139 रन के मामूली स्कोर पर रोकने का काम किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ की धीमी पारियां
राजस्थान का पहला विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरने के बाद जोस बटलर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रीज पर थे। दोनों धीमी गति से रन बनाते रहे। इस दौरान बटलर ने अपनी 37 रन की पारी में 34 गेंद खेली और स्मिथ ने 73 रन के लिए 59 गेंदों का सामना किया। टी20 क्रिकेट के लिहाज से इस तरह का स्ट्राइक रेट सही नहीं माना जा सकता है। यही वजह रही कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में विकेट हाथ में होने के बाद भी 139 रन बना पाई। हार के प्रमुख कारणों में इन दोनों बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी भी जिम्मेदार है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के पहले विकेट की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन और क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर राजस्थान की हार सुनिश्चित कर दी। नरेन ने 25 गेंद में 47 और लिन ने 32 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इन दोनों के आतिशी खेल के बाद मेजबान टीम को वापसी करने का मौका ही नहीं मिला।