आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को विशाल लक्ष्य वाले मैच में पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन बनाए। संजू सैमसन ने शतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच में रॉयल्स की हार के कारणों पर हम यहां चर्चा करेंगे।
राशिद खान की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की आतिशी बल्लेबाजी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी। ऐसे समय में राशिद खान एकमात्र गेंदबाज थे जिनकी गेंदों पर रन नहीं बन रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रॉयल्स को 200 से पहले रोकने में राशिद की गेंदबाजी अहम रही। यही वजह रही कि हैदराबाद को लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोवैज्ञानिक दबाव से राहत मिली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
सनराइजर्स हैदराबाद की पहले विकेट के लिए साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए खूब तरसाया। वॉर्नर ने 37 गेंद में 96 और बेयरस्टो ने 28 गेंद पर 45 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इस साझेदारी से ही रॉयल्स की पराजय सामने नजर आने लगी थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने नई गेंद के साथ आए गेंदबाजों की लय बिगाड़कर रखी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हैदराबाद की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
राजस्थान रॉयल्स की खराब गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 6 गेंदबाजों को आजमाया गया और इनमें से 4 ने 10 से भी ऊपर की औसत से रन खर्च किये। इस तरह की गेंदबाजी भी उनकी टी की हार का प्रमुख कारण कहा जा सकता है। श्रेयस गोपाल ने जरुर 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए लेकिन उनका यह प्रदर्शन ऊंट के मुंह में जीरा की तरह हो गया और हैदराबाद ने अन्य गेंदबाजों की धुनाई कर मैच जीत लिया।